Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शुरू की जांच..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

मृतका के गले पर मिलें गहरे निशान हत्या का संदेह

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) किच्छा क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को उसके गले पर चाकू का गहरे घाव मिलें हैं। पुलिस नवविवाहिता की मौत का संदेह उसके पति पर जता रही है। पुलिस ने रात को ही मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया। पुलिस के मुताबिक इस्लाम नगर खटीमा निवासी अबरार अपने परिवार के साथ सिरोलीकला में ढाई साल से रह था।उसका विवाह पांच महीने पहले गांव बिहारीपुर थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली नेहा उम्र 22 वर्ष के साथ हुआ था।

विवाह के बाद से ही दोनों में आपसी विवाद चल रहा था। पति से हुए विवाद के बाद नेहा अपने मायके चली गई। पुलिस के मुताबिक सोमवार को अबरार अपनी पत्नी नेहा को सुलह के बाद अपने घर सिरौली ले गया। अबरार के माता-पिता और भाई सोमवार को बहेड़ी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार की रात नेहा की मौत की खबर पर बरा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश भट्ट पुलिस फोर्स के साथ सिरौली पहुंचे तो देखा कि नेहा का शव कमरे में पड़ा था और उसके गले पर गहरा घाव था। पुलिस ने नयाब तेहसीदार बीसी भंडारी की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नेहा की संदिग्ध मौत को लेकर अबरार पुलिस की रडार पर है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। नेहा के विवाह को पांच माह का समय होने के कारण मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा भरवा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बरा चौकी प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।इस दौरान मृतका नेहा के परिजन भी गांव पहुंच गए।

 

उप निरीक्षक दिनेश भट्ट ने बताया कि अबरार के मुताबिक नेहा ने अपने आप चाकू से वार कर रही थी तो उसको रोकने का प्रयास किया गया। उसके नहीं मानने पर वह मोबाइल पर उसके परिवार वालों को सूचना देने लगा।इसी बीच नेहा ने यह घातक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में अबरार से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। 

और पढ़ें

error: Content is protected !!