उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिला बार एसोसिएशन ने उठाई मांग कोर्ट के मुख्य द्वार पर लगाये जाये मेटल डिटेक्टर…

ख़बर शेयर करें -

 जिला बार एसोसिएशन ने कोर्ट परिसर में सुरक्षा की उठाई मांग

रुद्रपुर-(एम सलीम खान) बीते दिनों जिला एवं सत्र न्यायालय में नामी-गिरामी बदमाश को कोर्ट अभिरक्षा से छुड़ाने आए शूटरों के गिरफ्तार होने से अधिवक्ताओं की भी चिंता बढ़ गई है। शनिवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर पांडे के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी को अपनी सुरक्षा के प्रति चिंता जाहिर करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। वही उन्होंने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किए जाने की मांग की। इसके अलावा कोर्ट परिसर में मेटर डिटेक्टर सहित स्थाई सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

 

जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने कहा कि बीते दिनों न्यायालय परिसर में गोलियां चलाकर एक शतिर अपराधी को छुड़वाने आए शूटरों की घटना बेहद चिंताजनक है।यह घटना न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि शूटर अपने मकसद में कामयाब हो जाते तो कोर्ट परिसर में एक बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।

यह भी पढ़ें 👉  गड्ढे से मिला नौ दिन से लापता ऑटो चालक का शव......

 

उन्होंने मांग की न्यायालय परिसर में एक स्थाई सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जाएं। इसके अलावा कोर्ट के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाकर जांच की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने उन्हें आश्वासन दिया कि न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस की प्रथामिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

 

वहां एक गारद के लिए पुलिस मुख्यालय को पत्र भेज दिया है।तब तक वहां पुलिस लाइन से गारद नियुक्त कर दी गई है। फिर भी एक बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है। इस दौरान एडवोकेट सुधीर सिंह,शिव कुंवर सिंह,कमल चिलाना,सुख दर्शन,रवि कुमार, दिनेश गुप्ता,माया शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply