रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) यहां नशे में चूर डियूटी कर रहे एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मुल्जिम डियूटी के दौरान लापरवाही बरतने और नशें की हालत में पाए जाने पर एक सिपाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने निलंबित कर दिया। वही यह बात भी सामने आई है मेडिकल परीक्षण और जांच होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में सख़्ती दिखाई है।खबर के मुताबिक बीस अप्रैल 2022 को पुलिस लाइन में कार्यरत सशस्त्र पुलिस बल के सिपाही बसंत खनका की मुल्जिम डियूटी लगाईं गई थी।
आरोपी सिपाही को हल्द्वानी जेल से विचाराधीन बंदियों को जेल से न्यायालय के समक्ष पेश करना था। लेकिन आरोपी सिपाही नशें की हालत में विचाराधीन बंदियों को लेकर कोर्ट पहुंचा। जहां चेकिंग के दौरान उसे नशें में पाया गया और उसका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में डियूटी पर तैनात सिपाही अत्यधिक नशें का सेवन करने की पुष्टि हुई।।
सिपाही की मेडिकल जांच रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी के सामने पेश की गई। जिसके बाद एस एस पी ने सख्त रुख इख्तियार करते हुए डियूटी पर तैनात सिपाही को नशें और लापरवाही बरतने तथा अनुशासनहीनता करने पर आरोपी सिपाही बसंत खनका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विचाराधीन बंदियों को जेल से कोर्ट ने पेश करने पर लापरवाही बरती गई थी। जिसके आधार पर सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने संख्त हिदायत दी कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी डियूटी में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें