लालकुआँ-(राहुल दुम्का) डायल 112 सराहनीय कार्य सकुशल किया बच्चा बरामद
बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा डायल 112 पेट्रोलिंग वाहन लोगों की मदद में कारगर साबित हो रहा है इसी क्रम में आज दोपहर मे जयपुर बीसा चौराहे के पास राह चलते बच्चे को 112 ने सकुशल बरामद कर लिया

पूछने पर बच्चे ने बताया कि वह किच्छा के सिरोली गांव का रहने वाला है जो कि पैदल चलते चलते अपने घर से यहां तक पहुंच गया तत्पश्चात पुलिस कांस्टेबल तरुण मेहता एवं जितेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा बच्चे को सकुशल घर पहुंचाने की कवायद की गई।

Skip to content











