Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

हिमाचल में की गई फ्री बिजली की घोषणा भाजपा उत्तराखंड में भी लागू करें : दीपक बाली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा) आप नेता दीपक बाली ने कहा है कि जो भाजपा हिमाचल में चुनाव नजदीक देख 125 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा कर रही है ।वह भाजपा उस उत्तराखंड में ऐसा क्यों नहीं कर रही जहां की जनता ने उसे हाल ही में दोबारा सत्ता सौंपी है।

 

आप नेता दीपक बाली ने कहा है। कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है । दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने उत्तराखंड से खरीद कर दिल्ली की जनता को फ्री में बिजली दी और अब पंजाब की जनता से किया गया वायदा भी पूरा कर दिखाया है । अब पंजाब के लोगों को भी आगामी 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली फ्री में मिलने लगेगी। यही नहीं 31 दिसंबर 2021 तक जिन लोगों के भी दो किलोवाट तक के कनेक्शन थे उनके बिजली से संबंधित सभी बकाया भी माफ कर दिए जाएंगे। मतलब साफ है कि जहां-जहां भी आम आदमी पार्टी की सरकार है

 

वहां वहां किए गए चुनावी वायदे पूरे किए जा रहे हैं और 300 यूनिट बिजली माफ की जा रही है। जबकि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है ।वह केवल मौका परस्त राजनीति करती है यही कारण है कि उसने हिमाचल प्रदेश में चुनाव नजदीक देख वहां 125 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा कर दी है। अब सवाल यह उठता है कि भाजपा यदि जनता के प्रति इतनी ही समर्पित है तो फिर उत्तराखंड की जनता ने भी तो भाजपा को दोबारा जनादेश देकर सत्ता सौंपी है। उत्तराखंड में भी भाजपा 125 बिजली यूनिट फ्री क्यों नहीं कर रही? देवभूमि की जनता के साथ यह ना इंसाफी क्यों? आप नेता श्री बाली ने कहा कि जो भाजपा अरविंद केजरीवाल को आए दिन कोसती है हकीकत तो यह है कि अब उसी केजरीवाल का विकास मॉडल भाजपा को भी पसंद तो आया है मगर वह उसे पूरी तरह अपनाने की हिम्मत नहीं दिखा पा रही

 

।अगर ऐसा नहीं होता तो भाजपा 300 यूनिट की जगह हिमाचल में 125 यूनिट फ्री करने की घोषणा न करती। होना तो यह चाहिए कि जहां जहां भी भाजपा की सरकार है वह वहां वहां 300 यूनिट बिजली फ्री करने की हिम्मत दिखाएं जैसा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब में भी कर दिखाया है। अन्यथा हिमाचल को लेकर उसकी की गई घोषणा चुनावी शिगुफा ही कह लाएगी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!