उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

विदेश भेजने के नाम पर कबतूर बाजों ने ठगे लाख रुपए..

ख़बर शेयर करें -

 रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी का आरोप

 रुद्रपुर-(एम सलीम खान) यहां सिंह कालोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने विदेश जाने के लिए हल्द्वानी रोड़ स्थित मैट्रोपोलिस के रहने वाले अपने दोस्त गुरवंत सिंह चर्चा की थी। जिसके बाद उसने बताया कि उनका संबंधी नेताजीनगर थाना बिलासपुर निवासी मनमोहन सिंह भी लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसने मनमोहन सिंह से उसकी मुलाकात करा दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

 

उसने कनाडा भेजने के लिए सारा खर्च बीस लाख रुपए बताया, और फाइल के लिए 50 हजार रुपए नगद देने की मांग की। जिसके बाद 16 जनवरी 2021 को मनमोहन सिंह द्वारा द्वारा बताए गए जसविंदर सिंह के बैंक अकाउंट में पचास हजार रुपए जमा करा दिए गए। इसके बाद मनमोहन सिंह ने आइलेटस की पढ़ाई, परीक्षा व अंक प्राप्त पत्र सहित तीन लाख रुपए और मांगे।

यह भी पढ़ें 👉  बहुत चर्चित यूट्यूब को लॉरेंस बिश्नोई गेंग के नाम से 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार…….

 

जिसे मनमोहन के बताएं व्यक्ति अर्शदीप के खाते में जमा कर दिए गए। समय गुजरने के कुछ दिनों बाद मनमोहन उन्हें व्हाट्स ऐप एक अंक पत्र भी भेजा और शीघ्र कनाडा भेजने की बात कही।समय गुजरने के बाद उसे विदेश नहीं भेजा गया तो ठगी का शिकार हुए युवक ने मनमोहन से संपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, मुकद्दमा दर्ज, देंखे वीडियो..

 

लेकिन उसने कोई स्टीक जवाब नहीं दिया।ठगी का शक होने पर जब भेजे गए अक पत्र की जांच पड़ताल की गई तो वह जाली निकला।जब उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसे चैक दे दिया। लेकिन वह बाउंस हो गया। आरोपी से संपर्क करने पर वह धमकी देने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply