उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रोडवेज कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार वेतन न मिलने से खफा हुए कर्मी

ख़बर शेयर करें -

पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे रोडवेज कर्मचारी

शीघ्र वेतन न मिलने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने से खफा रोडवेज कर्मचारियों ने बीते रोज करीब दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। वही उन्होंने शीघ्र वेतन न मिलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि विभाग ने पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की जयंती…….

 

जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनके परिवार का भरण पोषण दुर्लभ हो गया है। सांकेतिक रूप से कार्य बहिष्कार कर उन्होंने शीघ्र वेतन दिए जाने की मांग उठाई। संयुक्त परिषद से जुड़े दर्जनों कर्मचारियों ने दो घंटे तक काम ठप रखा। जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। संयुक्त परिषद के आव्हान पर रोडवेज कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। कल उन्होंने रोडवेज परिसर में प्रदर्शन किया। सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक उन्होंने कार्य बहिष्कार कर ज़ोरदार नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा चीनी मिल का उद्घाटन चढ़ा राजनीति की भेंट

 

परिषद के पूर्व अध्यक्ष दयाशंकर सैनी ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं मिलने के चलते उन्हें परेशानियां आ रही है।वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।इसका बड़ा असर उनके परिजनों पर पड़ रहा है।घर में अन्न संकट गहरा गया है। यहां तक कि उनके बच्चों की स्कूल फीस तक जमा नहीं हो पाई है। वेतन का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों में विनीत पाठक, मनजीत सिंह, विजयपाल, प्रमोद पांडे,शरण सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply