लालकुआं-(राहुल दुमका) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में लालकुआं विधानसभा हॉट सीट बनी हुई है। सभी पार्टियां चुनाव नजदीक आते ही अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है वहीं भाजपा के लालकुआं प्रत्याशी मोहन बिष्ट के पक्ष में वोट मांगने आए सांसद व पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जनता के बीच जाकर जनसभा करते हुए अपने पुराने अंदाज भोजपुरी मैं सभी को अभिवादन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया।
अपने गीत गाने के अंदाज में उन्होंने सीधे कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो कई जगहों से भागे वह लालकुआं आए हैं। आज ये विकास कि बातें कर रहे हैं। इससे पहले तो यही सरकार में थे तब विकास कहां सोया था।

बीजेपी की सरकार ने पूरे ही उत्तराखंड में कई विकास कार्य किए केदारनाथ धाम का पुनरुद्धार के साथ ही पहाड़ों में रेल लाइन का जाल बिछाना यह भी तो विकास के कार्य हैं। वहीं दिल्ली झाड़ू वाले आप पार्टी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपने प्रदेश दिल्ली मैं अभी तक तो विकास कर नहीं पाए उत्तराखंड में क्या विकास की बयार बहाएंगे। उनके तो खुद के झाड़ू बिखरे हुए हैं पहले उन्हें एकत्रित कर ले।

Skip to content











