उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

तराई पश्चिमी डिवीजन रामनगर में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ कार्यवाही।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(उधम सिंह राठौर) तराई पश्चिमी दिविजन रामनगर में इन दिनों अवैध खनन माफियाओं पर प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही हैं। खनन माफियाओ में हड़कम्प मचा हुआ है आपको बता दे कि रामनगर अवैध खनन को लेकर हमेशा ही शुर्खियो में रह हैं।

 

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले से पत्रकारों में रोष, प्रेस क्लब की बैठक आयोजित कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग…….

अब बलवन्त सिंह शाही ने अवैध खनन माफियाओं पर नकेल कसनी शुरू कर दी हैं। बलवन्त सिंह शाही के द्वारा अवैध खनन कर रहे माफियाओं के अवैध उपखनिज से भरे वाहनों को सीज किया जा रहा है। इन दिनों तराई पष्चिमी डिवीजन रामनगर में खनन माफियाओं में हाहाकार मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार में खेल महाकुंभ के चतुर्थ दिन हैंडबॉल की प्रतियोगिता……

 

बलवन्त सिंह प्रभागीय वनाधिकारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि कोसी ओर दापका नदी में लगातार अवैध खनन की सूचनाएं आ रही थी जिसके आधार पे हमने प्रत्येक गेट पर छापा मार कार्यवाही शुरू की हैं 2021 में हमने 262 बहन पकड़े है जिसके सद्विक से हमने दो करोड़ तरेपन लाख का राजस्व वसूला हैं कल भी हमारे द्वारा कठिया पुल, बंजारी, कुंडेश्वरी ओर जसपुर तक इसके विरुद्ध अभियान चलाया जिसके फलस्वरूप हमने 6 वाहन पकड़े है।

Leave a Reply