रुद्रपुर (एम सलीम खान) (कांग्रेसियों में दौड़ी शोक की लहर) रुद्रपुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री मलती विश्वास के पुत्र शिवम विश्वास की एक सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। जिसके बाद पूरे जिले के कांग्रेसियों में शौक की लहर दौड़ गई। खबर के मुताबिक शिवम विश्वास हल्द्वानी से अपनी एनोवा कार से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान भीषण सड़क दुघर्टना में उनकी मौत हो गई। बता दें कि मलती विश्वास शाक्तिफार्म से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं। उनके पुत्र की निधन की खबर सामने के बाद जिले भर के कांग्रेसियों में शौक की लहर दौड़ गई।

Skip to content











