Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

राजगद्दी शोभायात्रा का आयोजन, राम भजनों से माहौल हुआ भक्तिमय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा के अगले दिन राजगद्दी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुई। कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते बीते वर्ष की तरह इस बार भी रामलीला का मंचन नहीं हो पाया | जिसके स्थान पर श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। बीते रोज दशहरे के पर्व पर रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पायते वाली रामलीला में रावण और कुंभकरण के पुतलों के दहन के साथ दशहरे का पर्व मनाया गया था। जिसके तहत आज राजगद्दी की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। श्री रामलीला कमेटी के उपमंत्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि यह राजगद्दी शोभायात्रा रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मैन मार्केट, किला मोहल्ला, मुंशीराम चौराहा, मुल्तानी मोड़, कटोराताल, चीमा चौराहा होते हुए वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुई। इसी के साथ श्री रामलीला कमेटी के सभागार में चल रही रामकथा का भी  समापन हो गया। राजगद्दी शोभायात्रा में भगवान गणेश, माँ सरस्वती, भगवान शिव की झांकी के अलावा, राधा कृष्ण नृत्य और क्षीर सागर में विष्णु भगवान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा रामदरबार जिसमे प्रभु राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान बैठे थे, आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान पुरानी सब्जी मंडी स्थित  हनुमान मंदिर पर प्रभु राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का तिलक और माल पहनाकर आरती की गई तथा भेंट स्वरूप दक्षिणा दी गयी। शोभायात्रा में शामिल बैंडबाजो की भक्तिमय धुनों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!