कालाढूंगी– (जुबैर आलम) लम्बे समय के बाद कालाढूंगी स्थित नया गांव में कार्वेट फॉल को लोगों के लिए खोला गया | पुरे भारत के साथ-साथ उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से लगभग मुक्त हो चुका है | साथ ही धीरे-धीरे लोगों के लिए पर्यटक स्थलों को भी खोला जा रहा है | बाजारों को सजाया जा रहा है, हर जगह रौनक देखने को मिल रही है, लोगों के चेहरे पर से कोरोना का डर खत्म होता जा रहा है, लोग अपने-अपने परिवारों के साथ पर्यटक स्थलों की तरफ घूमने के लिए निकल रहे है | इस बार दीपावली व दशहरे की छुट्टी को लोग उत्तराखंड की वादियों में मना रहे है | उत्तराखंड में टूरिस्टो के लिए घूमने का एक बहुत महत्वपूर्ण पॉइंट है जिसे कॉर्बेट फॉल के नाम से जाना जाता है | कॉर्बेट फॉल करीब-करीब 2019 से बंद था | सभी लोग कॉर्बेट फॉल के झरने में और वहां की हसीन वादियों को देखने से वंचित थे | लेकिन अब फिर से सभी के लिए कॉर्बेट फॉल को खोल दिया गया है | और वही वन क्षेत्राधिकारी अमित गोसा कोटी ने कहा कि सभी लोग कार्वेट फॉल घूमने आए और अपने परिवारों को भी लाए और सभी व्यक्ति कोविड-19 के नियमों का पालन करें | मार्क्स पहने और उचित दूरी बनाये रखे | वहीँ पहले ही दिन कार्वेट फॉल में काफी लोगों की भीड़ नजर आई, और टूरिस्टो ने भी कार्वेट फ़ोल की जमकर तारीफ की |

Skip to content











