Breaking News

रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल….

कोविड नियमों के बीच खोला गया कॉर्बेट फॉल, 2019 से बंद था फॉल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

 

कालाढूंगी– (जुबैर आलम) लम्बे समय के बाद कालाढूंगी स्थित नया गांव में कार्वेट फॉल को लोगों के लिए खोला गया | पुरे भारत के साथ-साथ उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से लगभग मुक्त हो चुका है | साथ ही धीरे-धीरे लोगों के लिए पर्यटक स्थलों को भी खोला जा रहा है | बाजारों को सजाया जा रहा है, हर जगह रौनक देखने को मिल रही है, लोगों के चेहरे पर से कोरोना का डर खत्म होता जा रहा है, लोग अपने-अपने परिवारों के साथ पर्यटक स्थलों की तरफ घूमने के लिए निकल रहे है | इस बार दीपावली व दशहरे की छुट्टी को लोग उत्तराखंड की वादियों में मना रहे है | उत्तराखंड में टूरिस्टो के लिए घूमने का एक बहुत महत्वपूर्ण पॉइंट है जिसे कॉर्बेट फॉल के नाम से जाना जाता है | कॉर्बेट फॉल करीब-करीब 2019 से बंद था | सभी लोग कॉर्बेट फॉल के झरने में और वहां की हसीन वादियों को देखने से वंचित थे | लेकिन अब फिर से सभी के लिए कॉर्बेट फॉल को खोल दिया गया है | और वही वन क्षेत्राधिकारी अमित गोसा कोटी ने कहा कि सभी लोग कार्वेट फॉल घूमने आए और अपने परिवारों को भी लाए और सभी व्यक्ति कोविड-19 के नियमों का पालन करें | मार्क्स पहने और उचित दूरी बनाये रखे | वहीँ पहले ही दिन कार्वेट फॉल में काफी लोगों की भीड़ नजर आई, और टूरिस्टो  ने भी कार्वेट फ़ोल की जमकर तारीफ की |

और पढ़ें

error: Content is protected !!