Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

प्रयास मानव विकास सोसायटी की टीम पहुंची कुष्ठ आश्रम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर– (सुनील शर्मा) काशीपुर में प्रयास मानव विकास सोसायटी अपनी टीम के साथ कुष्ठ आश्रम पहुंची | उन्होंने वहां आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे निर्धन-असहाय लोगों को खीर तथा कैडी वितरित की । प्रयास मानव विकास सोसायटी की अध्यक्ष वंदना चौधरी ने कहा कि  झुग्गी में रह रहे बच्चों का सर्वे किया गया | जिसके साथ ही उन सभी को पर्यावरण भिक्षावृत्ति और नशे के खिलाफ भी जागरूक किया गया और बच्चों को नशा न करने के लिए जागरूक किया | उन्होंने वहां के बच्चों को एक अनमोल तोहफा भी दिया | वंदना चौधरी ने वहां के लगभग दो दर्जन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की और साथ ही उन्होंने कहा हम बच्चों की आर्थिक सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे | प्रयास मानव विकास सोसायटी की टीम नशे के प्रति लोगों को जागरूक करती है | आज की युवा पीढ़ी जो नशे से ग्रसित होती जा रही है उनको नशे के खिलाफ जागरूक करना इस टीम का काम है | इस मौके पर महासचिव मोनिका चौधरी, उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, एडवोकेट नीरज खुराना, विराज सिंह, इशिका, मुस्कान ठाकुर, बंटी, बंदिनी चौधरी आदि टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!