काशीपुर– (सुनील शर्मा) काशीपुर में प्रयास मानव विकास सोसायटी अपनी टीम के साथ कुष्ठ आश्रम पहुंची | उन्होंने वहां आसपास की झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे निर्धन-असहाय लोगों को खीर तथा कैडी वितरित की । प्रयास मानव विकास सोसायटी की अध्यक्ष वंदना चौधरी ने कहा कि झुग्गी में रह रहे बच्चों का सर्वे किया गया | जिसके साथ ही उन सभी को पर्यावरण भिक्षावृत्ति और नशे के खिलाफ भी जागरूक किया गया और बच्चों को नशा न करने के लिए जागरूक किया | उन्होंने वहां के बच्चों को एक अनमोल तोहफा भी दिया | वंदना चौधरी ने वहां के लगभग दो दर्जन बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की और साथ ही उन्होंने कहा हम बच्चों की आर्थिक सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेंगे | प्रयास मानव विकास सोसायटी की टीम नशे के प्रति लोगों को जागरूक करती है | आज की युवा पीढ़ी जो नशे से ग्रसित होती जा रही है उनको नशे के खिलाफ जागरूक करना इस टीम का काम है | इस मौके पर महासचिव मोनिका चौधरी, उपाध्यक्ष श्वेता सिंह, एडवोकेट नीरज खुराना, विराज सिंह, इशिका, मुस्कान ठाकुर, बंटी, बंदिनी चौधरी आदि टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Skip to content











