लालकुआ – (जफर अंसारी) लालकुआ रेलवे स्टेशन स्थिति रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के साथ नवनियुक्त इंस्पेक्टर तरूण वर्मा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है इससे पहले तरूण वर्मा काशीपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा रेलवे की सम्पत्ति और यात्रियों की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही नहीं रहेगी और रेलवे स्टेशन परिसर में सीसी टीवी कैमरों कि संख्या बढ़ाई जायेगी ताकि यात्रियों कि सुरक्षा और पुख्ता हो सके उन्होंने कहा कि सफर करते समय यदि किसी यात्री को सुरक्षा को लेकर कोई समस्या है तो रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर सकता हे उसकी समस्या का निवारण किया जाएगा। वहीँ अवैध नशे और अवैध कारोबार पर उनकी पैनी नजर रहेगी साथ ही रेलवे परिसर में घूम्रपान पूरी तरह वर्जित रहेगा इसके लिऐ रेलवे परिसर पर सिविल वर्दी में सुरक्षा बलों कि तैनाती भी कि जायेगी उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नियम तोड़ता पाया जाता है तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों के साथ बैठक की जाएगी जिससे कोई गलतफहमी न पैदा हो और समस्या का भी निवारण हो सके।तरूण बर्मा कहा आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद है और इसको लेकर जल्दी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

Skip to content











