रुद्रपुर – गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और बस की चपेट में आने से जगतपुरा निवासी शंकर मंडल (उम्र लगभग 30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि युवक की पहचान करना भी मुश्किल हो गया। घटना के बाद ट्रक और बस चालक दोनों वाहन सहित मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, शंकर मंडल, जो कि रुद्रपुर की एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्यरत था, शुक्रवार को चंडीपुर में आयोजित विवाह समारोह में जा रहा था। जैसे ही वह गदरपुर-मटकोटा मार्ग पर पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शंकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा, तभी पीछे से आ रही एक बस ने उसे बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद ट्रक और बस चालक फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जयनगर मनोज देव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि बस का नंबर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने मोबाइल से खींची तस्वीरों में दर्ज किया है, जिसके आधार पर वाहनों की पहचान की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दर्दनाक हादसे पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी पोस्टमार्टम पहुंचकर परिजनों से मिले और गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

Skip to content











