रुद्रपुर – शक्तिफार्म के प्रहलाद पल्सिया क्षेत्र में प्रस्तावित एक्वा पार्क परियोजना को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन मंगलवार को और तेज हो गया, जब पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने धरनास्थल पहुंचकर प्रभावित बंगाली परिवारों को अपना समर्थन दिया।
धरने के दौरान ठुकराल ने सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “निजी स्वार्थ के चलते वर्षों से यहाँ बसे निर्दोष बंगाली परिवारों को जबरन उजाड़ने की साजिश रची जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

पूर्व विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने अपने कार्यकाल में बंगाली समाज से कई वादे किए थे — जिनमें भूमिधरी अधिकार देने, अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान करने और बंगाली बहुल विद्यालयों में बांग्ला भाषा लागू करने जैसी घोषणाएँ शामिल थीं, लेकिन वर्तमान सरकार ने इन वादों को भुलाकर बंगाली समाज के साथ अन्याय किया है।
ठुकराल ने प्रशासनिक कार्रवाई को “मानवता के विरुद्ध” बताते हुए कहा कि “एक्वा पार्क के नाम पर गरीबों के घर गिराना अमानवीय कदम है। सरकार को इसे तत्काल रोकना चाहिए।” उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल जमीन या मकानों का नहीं, बल्कि सम्मान और अधिकारों की लड़ाई है।
पूर्व विधायक ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे डरें नहीं — “यह संघर्ष आपके अधिकारों की रक्षा के लिए है, और आपको पूरा राजनीतिक एवं सामाजिक समर्थन मिलेगा।” उन्होंने प्रशासन से अपील की कि विकास के नाम पर किसी नागरिक के मूलभूत अधिकारों का हनन न किया जाए।
धरने में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल, श्रीनाथ विश्वास, परिमल राय, विकास मलिक, भोपाल राय, मानस बैरागी, अर्जुन विश्वास, आनंद शर्मा, केरु मंडल, देवानन्द स्वर्णकार, शिव कुमार शिवू और ललित बिष्ट सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व आंदोलनकारी शामिल रहे।

Skip to content











