Breaking News

फैंसी कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय पहल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिला उद्योग केंद्र, हल्द्वानी (नैनीताल) एवं निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में तीन साप्ताहिक फैंसी कैंडल मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महिला परिषद की अध्यक्ष रेनु अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य लीला बिष्ट, जिला उद्योग केंद्र की सहायक प्रबंधक सीमा बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी, प्रधान प्रतिनिधि बसंत संवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर संस्था के निदेशक संजीव भटनागर ने पुष्प बुके देकर सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया।मुख्य अतिथि रेनु अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र और निर्मला संस्था को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि महिलाएं इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ लें ताकि वे भविष्य में स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें और परिवार की आर्थिक स्थिति को सशक्त बना सकें।

कार्यक्रम में संजीव भटनागर ने प्रशिक्षण की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को फैंसी कैंडल बनाने की तकनीकी जानकारी, डिज़ाइनिंग, और मार्केटिंग से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर हेमा डंगवाल, मंजू राणा, गीता रजवार (कोषाध्यक्ष CLF), लता जोशी (सामाजिक कार्यकर्ता), माला आर्य (मॉडल मंत्री), हेमा बिष्ट (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) सहित करीब 30 महिला प्रतिभागी उपस्थित रहीं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को स्वरोजगार के क्षेत्र में नई दिशा देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जो उन्हें आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करेगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!