कैंचीधाम के पास बड़ा सड़क हादसा : हल्द्वानी जा रही बारातियों की XUV खाई में गिरी, तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत, एक घायल
उत्तराखंड से बेहद हृदयविदारक और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के प्रसिद्ध कैंचीधाम और रातीघाट के बीच एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन बारातियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के शिकार सभी लोग अल्मोड़ा जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार शाम लगभग 6 बजे भवाली-खैरना-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि एक महिंद्रा XUV500 में सवार चार शिक्षक अल्मोड़ा के हौलबाग से बारात में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। रास्ते में कैंचीधाम के निकट उन्होंने वाहन को सड़क किनारे एक चाय की दुकान के पास खड़ा किया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वाहन को न्यूट्रल में छोड़ दिया गया था और ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूल गया, जिसके चलते गाड़ी अचानक पीछे की ओर लुढ़क गई।
देखते ही देखते XUV अनियंत्रित होकर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) और खैरना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पोस्ट खैरना से निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल को तत्काल भवाली सीएचसी सेंटर में भर्ती कराया गया।
मृतकों की पहचान संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी, और पुष्कर भैसोड़ा, तीनों निवासी अल्मोड़ा, के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल मनोज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह दर्दनाक हादसा पूरे अल्मोड़ा क्षेत्र में शोक की लहर छोड़ गया है। ग्रामीणों और परिजनों में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि चारों शिक्षक आपस में अच्छे मित्र थे और एक परिचित की बारात में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे।

Skip to content











