Breaking News

पंतनगर में बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा जागरूकता अभियान डीएलएसए ने छात्राओं को किया सशक्त….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर – माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) देहरादून के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर द्वारा अटल उत्कृष्ट बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर में बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा रोकथाम एवं उपचार दिवस (World Day for the Prevention and Healing from Child Sexual Exploitation, Abuse and Violence) पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएलएसए सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने की।

शिविर में छात्राओं को बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार, मानसिक हिंसा, सुरक्षा के अधिकार और कानूनी संरक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सचिव योगेंद्र कुमार सागर ने कहा कि विश्वभर में बच्चों के साथ यौन शोषण एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जिसकी रोकथाम के लिए समाज, परिवार, स्कूल और संस्थानों का संयुक्त प्रयास आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना और उन्हें जागरूक करना है ताकि वे किसी भी गलत व्यवहार को पहचान सकें और तुरंत मदद मांग सकें।

छात्राओं को गुड टच-बैड टच, अनुचित स्पर्श, डराकर चुप कराने की कोशिश, अश्लील तस्वीरें/वीडियो दिखाना, इच्छा के विरुद्ध व्यवहार और मानसिक हिंसा जैसे विषयों पर स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि बच्चों को किसी भी गलत घटना को छिपाना नहीं चाहिए, बल्कि सबसे पहले जोर से ‘ना’ कहना, वहां से हट जाना और तुरंत किसी बड़े को बताना आवश्यक है। कार्यक्रम में पोक्सो एक्ट के प्रावधानों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि यह कानून 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को हर प्रकार के यौन अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है और अपराधियों के लिए सख्त सजा का प्रावधान करता है। बच्चों की पहचान इस कानून के तहत पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।

छात्राओं को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 (24×7) के उपयोग, निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क के तरीके और शिकायत प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। निशुल्क कानूनी सहायता, NALSA के टोल फ्री नंबर 15100 तथा डीएलएसए द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली कानूनी सेवाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो. मिराज, विद्यालय की प्रधानाचार्य शाहिस्ता जमाल अंसारी, पैनल अधिवक्ता विक्रम सिंह, राकेश सुखीजा, तथा पॉक्सो यूनिट पंतनगर से उप निरीक्षक नीलम मेहता उपस्थित रहीं। विद्यालय के शिक्षकों व छात्राओं ने इस जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

और पढ़ें

error: Content is protected !!