SSP नैनीताल की कड़ी कार्रवाई ,भीड़ उपद्रव व तोड़फोड़ मामले में चौकी प्रभारी सस्पेंड
नैनीताल। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने पुलिस चौकी बैलपड़ाव में हुए गंभीर उपद्रव और तोड़फोड़ प्रकरण में बड़ा कदम उठाते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

23 अक्टूबर को पुलिस चौकी बैलपड़ाव परिसर में अचानक भीड़ घुस आई और चौकी में खड़े वाहन में तोड़फोड़ करते हुए हिंसक माहौल बना दिया। मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी द्वारा भीड़ नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रभावी कदम न उठाने पर सवाल उठे थे।
एसएसपी द्वारा कराई गई उच्च-स्तरीय जांच में उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम भीड़ नियंत्रण में पूरी तरह विफल पाए गए।
रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक फिरोज़ आलम, प्रभारी चौकी बैलपड़ाव को निलंबित कर दिया।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने कहा कि- किसी भी स्तर पर कर्तव्यहीनता और लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कानून-व्यवस्था से समझौता करने वाले किसी भी अधिकारी-कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है।

Skip to content











