नानकमत्ता – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं रजत जयंती के उपलक्ष्य में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) उधम सिंह नगर और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के संयुक्त तत्वावधान में उप तहसील नानकमत्ता में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 78 बटालियन के 60 एनसीसी कैडेटों को आपदा के समय प्राथमिक उपचार, बचाव तकनीक, और फर्स्ट रेस्पॉन्डर के रूप में अपनी भूमिका निभाने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में सजग, सक्षम और जिम्मेदार बनाना था ताकि वे न केवल अपनी बल्कि दूसरों की भी समय पर सहायता कर सकें।

प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को भूकंप, बाढ़, आग, सड़क दुर्घटनाओं और अन्य आकस्मिक आपदाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। NDRF टीम ने现场 पर मॉक ड्रिल और लाइव डेमो के माध्यम से आपदा प्रतिक्रिया की व्यावहारिक तकनीकें भी सिखाईं।
कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी गौरव पांडे, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी और NDRF टीम प्रभारी सपन दुबे उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण युवाओं में आत्मविश्वास, तत्परता और मानवीय सेवा की भावना को मजबूत करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित एनसीसी कैडेट आपदा के समय अपने समुदाय में “फर्स्ट रेस्पॉन्डर” की भूमिका निभा सकते हैं और प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण सहयोग दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी कैडेटों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही गई।

Skip to content











