Breaking News

आँचल की रजत जयंती पर प्रदर्शनी में झलकी दुग्ध पदार्थों की गुणवत्ता किया दीपक रावत ने निरीक्षण….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा डी.एस.ए. मैदान में आयोजित 9 दिवसीय 25वीं स्था पना दिवस (रजत जयंती वर्ष) का शुभारंभ भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने आँचल की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और दूध, लस्सी, योगर्ट, घी एवं छैना रबड़ी जैसे विभिन्न दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से आँचल ब्रांड छैना रबड़ी के स्वाद लेकर  प्रशंसा करते हुए इसे “गुणवत्ता और परंपरा का उत्कृष्ट संगम” बताया।

प्रदर्शनी का आयोजन प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि विपणन स्टॉल का संचालन विपिन तिवारी (प्रभारी विपणन पर्वतीय क्षेत्र) के नेतृत्व में संपन्न हुआ। स्टॉल पर उपभोक्ताओं को दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता, निर्माण प्रक्रिया और संघ की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रभावशाली ढंग से दी गई, जिसकी सराहना अतिथियों एवं दर्शकों ने की।

रजत जयंती पर्व के अवसर पर लालकुआँ दुग्ध संघ के प्रशासनिक भवन एवं दुग्ध शाला को आकर्षक झालरों से सजाया गया, जिससे पूरे परिसर में उत्सव और गौरव का वातावरण व्याप्त हो गया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में कृपाल सिंह, हेमंत पाल, महेश पांडे, दीपक कुलौरा, कुंदन सिंह, मनोज कुमार और सुदर्शन मेहरा की सराहनीय भूमिका रही।

और पढ़ें

error: Content is protected !!