Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

आँचल उत्तराखंड का स्वाद” के साथ दौड़ी शुद्धता और ऊर्जा की लहर रजत जयंती पर दुग्ध संघ की भव्य मैराथन में उमड़ा जनसैलाब…. 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी/लालकुआँ – राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आज सुबह हल्द्वानी का माहौल “आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” के नारों से गूंज उठा।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ द्वारा आयोजित इस भव्य मैराथन दौड़ ने उत्तराखंड की धरती पर शुद्धता, ऊर्जा और मिठास का एक अनोखा संगम रच दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन और दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास, कल्याण एवं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्या और संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सुबह की ठंडी हवाओं के बीच जब गौलापार स्टेडियम से इम्पेरियम पब्लिक स्कूल (दौलतपुर) तक मैराथन शुरू हुई, तो हर ओर “जय आँचल! जय उत्तराखंड!” के नारों से गूंज उठी। लगभग 12 किलोमीटर लंबी इस दौड़ में 497 धावक (195 महिलाएं व 302 पुरुष) शामिल हुए।
हर धावक के चेहरे पर आत्मविश्वास और कदमों में “आँचल की ताकत” साफ झलक रही थी।

आँचल की ताकत से लगी रफ्तार 12 किलोमीटर में दौड़ी शुद्धता की दौड़

गौलापार स्टेडियम से शुरू हुई यह दौड़ सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और प्रदेश की सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक बनी। रास्ते के दोनों ओर से दर्शक तालियों और नारों के साथ धावकों का उत्साह बढ़ा रहे थे।
कई प्रतिभागियों ने कहा कि —

“सुबह का आँचल दूध और पनीर हमारी असली एनर्जी है, जिसने हमें विजेता बनाया।”

पुरुष वर्ग में नीरज नेगी और महिला वर्ग में पुष्पा बिष्ट रहे विजेता

  • पुरुष वर्ग विजेता:
    🥇 नीरज नेगी (प्रथम)
    🥈 तुषार (द्वितीय)
    🥉 सौरव रावत (तृतीय)
    🏅 लोकेश शर्मा (चतुर्थ)
    🏅 गोपाल सिंह (पंचम)
  • महिला वर्ग विजेता:
    🥇 पुष्पा बिष्ट (प्रथम)
    🥈 मेघा गोस्वामी (द्वितीय)
    🥉 उवनु भट्ट (तृतीय)
    🏅 पायल कश्यप (चतुर्थ)
    🏅 पलक कश्यप (पंचम)

विजेताओं को क्रमशः ₹10,000, ₹7,000, ₹5,000, ₹3,100 और ₹2,100 की नकद राशि तथा आँचल दुग्ध उत्पादों से सम्मानित किया गया।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को ₹500 नकद व ₹10,800 मूल्य के आँचल उत्पाद भेंट किए गए — जो “स्वाद और सम्मान” का प्रतीक बने।

मंत्री रेखा आर्या बोलीं “आँचल का दूध माँ के दूध जितना शुद्ध”

मंत्री रेखा आर्या ने कहा —

“आँचल का दूध, दही और पनीर सिर्फ उत्पाद नहीं, उत्तराखंड की पहचान हैं। ये शुद्ध, पौष्टिक और जीवन का आधार हैं। ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं।”

उन्होंने सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा को निर्देश दिया कि हर वर्ष 8 नवम्बर को यह मैराथन “परंपरा” के रूप में आयोजित की जाए।

अध्यक्ष मुकेश बोरा बोले “आँचल सिर्फ ब्रांड नहीं, यह प्रदेश की आत्मा है”

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ सदैव युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा —

“हमारा उद्देश्य है कि हर युवा स्वस्थ और ऊर्जावान बने। आँचल की ताकत से ही उत्तराखंड के युवा आज ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक बन चुके हैं।”

उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा और खेल मंत्री रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया।

भव्य आयोजन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी, मंडल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गंगोला, निदेशक अशोक कुमार जोशी, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, कारखाना प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह राणा, और विपणन व उपार्जन विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!