Breaking News

“टीपीनगर चौकी के पीछे शराब माफिया का ठिकाना! पुलिस की नाक के नीचे चल रहा गोरखधंधा”…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर… नाम बड़ा, मगर हालात बेहाल!

यह इलाका आजकल अवैध शराब और जुए के माफियाओं का नया हब बन गया है। और चौंकाने वाली बात यह है कि पूरा खेल टीपीनगर पुलिस चौकी के पीछे ही बेखौफ चल रहा है — मानो कानून को खरीद लिया गया हो।

ढाबों की आड़ में यहां हर रोज़ अवैध शराब बेची और पिलाई जा रही है, जबकि पुलिस चौकी से सिर्फ कुछ कदम की दूरी पर यह सब हो रहा है। दिन में गाड़ियों की आवाजाही और रात में बोतलों की आवाजें — यही बन गया है ट्रांसपोर्ट नगर का नया चेहरा।

सूत्रों के मुताबिक, तीन ढाबा संचालक खुलेआम शराब का अवैध कारोबार चला रहे हैं। इनमें से एक ने तो पूरे हल्द्वानी से लेकर लालकुआं तक सप्लाई नेटवर्क बना लिया है। पुलिस को सब पता है, लेकिन कार्रवाई? सिर्फ फाइलों में बंद एक औपचारिकता।

स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों का कहना है कि इलाके में रोज़ाना जुए के ठिकाने सजते हैं, और नशे में धुत लोग सड़क किनारे हंगामा करते हैं। शिकायतें कई बार दी गईं, लेकिन पुलिस ने आंखें मूंद रखी हैं।
लोगों का सवाल साफ है —
👉 क्या ट्रांसपोर्ट नगर में कानून सिर्फ गरीबों पर लागू होता है?
👉 या फिर ढाबों के नाम पर चल रहे ये अड्डे “मासिक सुरक्षा शुल्क” के बदले खुले रखे गए हैं?

पहले भी यहां कार्रवाई के दावे हुए, मगर नतीजा शून्य। कुछ दिनों की दिखावटी छापेमारी के बाद सब कुछ फिर से वैसा ही — वही बोतलें, वही जुआ, वही ढोंग।

ट्रांसपोर्ट नगर अब सिर्फ मालवाहक ट्रकों का ठिकाना नहीं, बल्कि शराब माफियाओं और पुलिस की सांठगांठ की जिंदा मिसाल बन चुका है।
और जब कानून के पहरेदार ही लापरवाह हों, तो अपराधियों को और क्या चाहिए?

और पढ़ें

error: Content is protected !!