Breaking News

काशीपुर पुलिस की बड़ी सफलता कुख्यात झपट्टामार 48 घंटे में गिरफ्तार, छीना गया मोबाइल फोन बरामद….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत कोतवाली काशीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले एक कुख्यात अपराधी को महज 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन वन प्लस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UK19A-5071) बरामद की गई है।

घटना 1 नवंबर की है, जब वादिनी मीना बिष्ट अपने स्कूल से घर लौट रही थीं। इस दौरान एक अज्ञात युवक ने बाइक पर सवार होकर उनके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट कोतवाली काशीपुर में दर्ज की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी व मानवीय सूचना तंत्र का प्रयोग किया और 2 नवंबर को आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजीम पुत्र मोहम्मद नासिर, निवासी मोहल्ला महेशपुरा, लक्ष्मीपुर पट्टी, थाना साबिक कोतवाली काशीपुर, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अजीम एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ कोतवाली काशीपुर में चोरी, लूट, झपट्टामारी व गैंगस्टर एक्ट सहित 9 मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) BNS की बढ़ोतरी की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

बरामद सामान:

  • झपट्टा मारकर छीना गया मोबाइल फोन (वन प्लस)
  • मोटरसाइकिल नंबर UK19A-5071 (घटना में प्रयुक्त वाहन)

पुलिस टीम:

1एसआई कौशल भाकुनी
2उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र
3कांस्टेबल गिरीश मठपाल
4कांस्टेबल प्रेम कनवाल
5कांस्टेबल ईश्वर सिंह

और पढ़ें

error: Content is protected !!