राज्य स्थापना की रजत जयंती पर पंतनगर में होगा भव्य कृषक सम्मेलन, तैयारियों की कमान संभाली मंत्री गणेश जोशी ने….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

पंतनगर – उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आगामी 7 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाले “कृषक सम्मेलन” की तैयारियों को लेकर आज सी.ए.वी.एम. हॉल, पंतनगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं ऊधम सिंह नगर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने की।

बैठक में मंत्री गणेश जोशी ने कृषक सम्मेलन की रूपरेखा, जनभागीदारी और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि, “उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती प्रदेशवासियों की मेहनत, त्याग और योगदान को समर्पित है। यह अवसर राज्य के हर वर्ग, विशेषकर किसानों को सम्मान देने और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का है।”

उन्होंने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से कृषि, उद्यान, पशुपालन और नवाचार के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को साझा किया जाएगा, ताकि किसान आधुनिक तकनीक अपनाकर अपनी आय बढ़ा सकें।

बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं, मंच संचालन, स्वागत व्यवस्था और किसानों की सहभागिता बढ़ाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। मंत्री ने अधिकारियों और पदाधिकारियों से कहा कि यह आयोजन राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट अवसर है, जिसे भव्य और सफल बनाया जाना चाहिए।

बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार जिंदल, महापौर विकास शर्मा, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोड़ा, चेयरमैन सचिन शुक्ला, पंतनगर मंडल अध्यक्ष पिंकी डिमरी, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मीडिया प्रभारी विजय तोमर, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल व अक्षय अरोड़ा, तथा सोशल मीडिया प्रभारी अक्षय गहलोत सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!