Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर नैनीताल में तैयारियां तेज़….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर नैनीताल में तैयारियां तेज़

राजभवन के 125 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में होंगी मुख्य अतिथि

उत्तराखंड की झीलों की नगरी नैनीताल जल्द ही एक ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में राजभवन नैनीताल में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

दौरे की रूपरेखा तय — सभी तैयारियाँ समयबद्ध हों

बैठक में राष्ट्रपति के कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। राज्यपाल ने कहा कि यह दौरा केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे कुमाऊँ क्षेत्र के लिए गौरव और सम्मान का विषय है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध, सुव्यवस्थित और उच्च गुणवत्ता वाली हों ताकि राष्ट्रपति की यात्रा गरिमामय और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

राज्य की संस्कृति और आतिथ्य की झलक दिखे

राज्यपाल ने कहा —

“राष्ट्रपति की यह यात्रा हमारे राज्य के लिए सम्मान और अवसर दोनों है। सभी अधिकारी विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें ताकि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। प्रत्येक आयोजन में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और पारंपरिक आतिथ्य का प्रदर्शन झलकना चाहिए।”

राजभवन के 125 वर्ष पर विशेष समारोह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नैनीताल राजभवन के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
इसके साथ ही वह कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी और प्रसिद्ध कैंचीधाम मंदिर में जाकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी।

सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर विशेष फोकस

राज्यपाल ने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य और बहुस्तरीय हो।
साथ ही, यातायात नियंत्रण, अतिथि स्वागत, आवास व्यवस्था और शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए हैं। नैनीताल की सड़कों, राजभवन परिसर और विश्वविद्यालय के आसपास मरम्मत व सजावट कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है।

बैठक में रहे ये अधिकारी उपस्थित

बैठक में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, कुमाऊँ मंडलायुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, अपर सचिव राज्यपाल रीना जोशी, केएमवीएन प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल, कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत, और पुलिस अधीक्षक (यातायात) जगदीश चंद्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रपति की यह यात्रा केवल प्रशासनिक परीक्षा नहीं, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन और शिक्षा जगत की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाई देने का अवसर भी है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!