रुड़की – उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता योगेश कुमार पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हमले की संभावित वजह माना जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश तेज कर दी है, और क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Skip to content











