काठगोदाम – प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु व निर्देशित किया गया है । विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.10.2025 को थाना क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान नगर निगम इंटर कॉलेज से पहले खंडहर के पास माला काठगोदाम से अभियुक् मोहम्मद फईम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल काठगोदाम को 7.79 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 136/2025 धारा 8/21 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-
1- उप निरीक्षक दिलीप कुमार
2- उप निरीक्षक नीतू सिंह
3- कांस्टेबल भानु प्रताप

Skip to content











