Breaking News

दीपावली की रात हैवानियत: सोते समय काटा प्राइवेट पार्ट नाराज़गी की वजह जानकर सन्न रह गए लोग….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी / फिरोजाबाद – उत्तराखंड के हल्द्वानी में सीमेंट कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत युवक के साथ दीपावली की रात एक दिल दहला देने वाली और सनसनीखेज वारदात घटित हुई। दीपावली की छुट्टियों में घर आए युवक पर उसकी ही सगी भाभी ने सोते समय धारदार हथियार से हमला कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। चीखने की आवाज सुनकर जब परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे तो कमरे का दृश्य देखकर सभी के होश उड़ गए। खून से लथपथ युवक को गंभीर हालत में पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स दिल्ली रेफर किया गया है।

यह दर्दनाक घटना सोमवार देर रात उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बरहन थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी। रात करीब ढाई बजे घर के एक कमरे से अचानक जोरदार चीख सुनाई दी। परिवार के लोग जब कमरे के पास पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद जब वह खुला, तो अंदर का नज़ारा देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई।

कमरे के अंदर युवक खून से लथपथ पड़ा था और पास में उसकी भाभी मौजूद थी। जब लोगों ने पूछा कि यह क्या हुआ, तो महिला ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा —

“मैंने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया है।”

खुन्नस में उतारी हैवानियत

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला अपनी सगी बहन की शादी अपने देवर से करवाना चाहती थी, लेकिन युवक का रिश्ता कहीं और तय हो गया था। इस बात से नाराज़ होकर उसने खुन्नस में आकर यह घिनौनी और निर्मम वारदात को अंजाम दिया।

इंजीनियर की हालत नाज़ुक

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक एक प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्यरत है और दीपावली की छुट्टियों पर घर आया हुआ था। हमले में उसे गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत एम्स दिल्ली रेफर कर दिया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

महिला गिरफ्तार, जांच जारी

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भयावह घटना पूरे गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी का विषय बनी हुई है। लोग इस निर्ममता पर अविश्वास और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

> परिवार के एक सदस्य ने बताया कि सब कुछ कुछ ही मिनटों में हो गया, किसी ने सोचा भी नहीं था कि घर के अंदर इस तरह की दरिंदगी घट सकती है।

दीपावली की खुशियों के बीच घटी इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

और पढ़ें

error: Content is protected !!