Breaking News

काशीपुर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी कहा, ‘विकास और पारदर्शिता ही हमारी सरकार की पहचान’….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर पहुंचकर भाजपा जिला कार्यालय का हवन, पूजन और फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं को समर्पित है और इसके निर्माण से संगठनात्मक कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य जिलों में भी आधुनिक भाजपा कार्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जो संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल विरोधी कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद और भू-कानून जैसे ऐतिहासिक कदम उठाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून तोड़ने वालों, नकल माफियाओं और समाज विरोधी तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में हरिद्वार में नकल का मामला सामने आने पर तुरंत कार्रवाई की गई और एसआईटी जांच के बाद परीक्षा निरस्त की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून लागू है, जिससे अब किसी भी मेहनती युवा की ईमानदारी पर डाका नहीं डाला जा सकता। उन्होंने बताया कि इस कानून के लागू होने के बाद से 26 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी मिली है, जो राज्य सरकार की पारदर्शिता और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी कर राष्ट्रीय औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ राज्य की संस्कृति और परंपरा के संरक्षण के लिए भी संकल्पबद्ध है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष विनय रूहेला, जिलाध्यक्ष मनोज पाल, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, जनपद प्रभारी पुष्कर काला, पूर्व मेयर उषा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशासनिक स्तर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!