Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

रुद्रपुर में ठुकराल का भव्य स्वागत, कोली समाज ने दोहराया समर्थन का संकल्प….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में उन्होंने रुद्रपुर के रम्पुरा क्षेत्र में कोली समाज के साथ एक अहम बैठक की।
बैठक में कोली समाज के लोगों ने ठुकराल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया और एक बार फिर उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का संकल्प लिया।

इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि “कोली समाज मेरे लिए केवल एक समुदाय नहीं, बल्कि मेरा परिवार है।” उन्होंने बताया कि विधायक कार्यकाल के दौरान रम्पुरा क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास किए और भविष्य में भी क्षेत्र के हित में कार्य करते रहेंगे।

ठुकराल ने वर्तमान जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब खोखले वादों और झूठे सपनों में नहीं फंसने वाली। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक के कार्यकाल को जनता ने करीब से देखा है और अब भाजपा के बहकावे में आने का सवाल ही नहीं उठता।

पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने जनभावनाओं से खिलवाड़ किया है, जिसका जवाब जनता समय आने पर जरूर देगी। उन्होंने कोली समाज के लोगों से कहा कि “2027 के चुनाव में उत्तराखंड की जनता सत्ता परिवर्तन के मूड में है। यह चुनाव जनता के विश्वास और ईमानदारी की लड़ाई होगा।”

बैठक में कोली समाज के प्रमुख सदस्यों में केशव कोली, कमल कोली, अनूप कोली, अशोक कोली, रामनाथ कोली, यादराम कोली, राधे कोली, अनिल कोली, रामसेवक कोली, अर्जुन कोली, पोतीराम कोली, बुधसेन कोली, विशाल कोली, राहुल कोली, दीपक राणा, रमेश कोली, अजय कोली, अभय कोली, विजय कोली, प्रेमपाल कोली, चंद्रपाल कोली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!