Breaking News

दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का जन्मोत्सव दृष्टिबाधित बच्चों के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.. उत्तराखंड कांग्रेस में बड़ा फेरबदल — गणेश गोदियाल बने नए प्रदेश अध्यक्ष, प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी… हल्द्वानी में कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर दबंगों का हमला, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती 12 नवम्बर से चीनी मिलों में शुरू होगा गन्ना पेराई सत्र जिलाधिकारी भदौरिया ने दिए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश…. मुख्यमंत्री धामी ने जनसंवाद को दी नई गति जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश…. रामलीला देखकर लौट रहे चार युवकों का सड़क हादसा दो की दर्दनाक मौत, दो घायल….

विश्व मानक दिवस के अवसर पर होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का भव्य आयोजन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में आज रुद्रपुर के होटल रेडिसन ब्लू में “मानक महोत्सव” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards), देहरादून द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें गुणवत्ता, मानक निर्धारण एवं उपभोक्ता सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में मानकों के महत्व एवं गुणवत्ता संस्कृति के प्रसार को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने उत्पादन, व्यापार, शिक्षा और सेवा क्षेत्रों में मानकों की भूमिका पर विस्तृत विचार-विमर्श किया।

मानक महोत्सव के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहा कि गुणवत्ता जीवन का अभिन्न अंग है और मानक इसके लिए एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न पहल, उत्पाद प्रमाणीकरण प्रक्रिया, और उपभोक्ता जागरूकता अभियानों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी विभागों और विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।
आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल उद्योग जगत में गुणवत्ता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं में भी मानकों के प्रति विश्वास को सशक्त करते हैं।

और पढ़ें

error: Content is protected !!