Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

STF ने किच्छा में 46 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर दबोचा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

किच्छा – उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। जनपद उधम सिंह नगर के कोतवाली किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 152.39 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 46 लाख रुपये आंकी जा रही है।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत की गई। STF को यह सफलता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के नेतृत्व और एएसपी स्वप्न किशोर सिंह, सीओ आर.बी. चमोला के निर्देशन में मिली। STF कुमाऊं यूनिट प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में किच्छा पुलिस टीम भी शामिल रही।

आरोपी और बरामदगी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोख सिंह पुत्र संता सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारे के पास (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बरेली से हेरोइन लाकर उधम सिंह नगर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था। STF ने बताया कि पूछताछ में अन्य कई तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर कार्रवाई की जाएगी।

STF की अपील

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर तुरंत STF से संपर्क करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

STF से संपर्क हेतु नंबर: 0135-2656202, 9412029536

जनवरी 2025 से अब तक की बरामदगी (ANTF कुमाऊं यूनिट)

  • चरस – 11 किलो 981 ग्राम
  • हेरोइन – 1 किलो 356 ग्राम
  • एमडीएमए – 7.41 ग्राम
  • अफीम – 2 किलो 513 ग्राम

और पढ़ें

error: Content is protected !!