Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर में मंत्री गणेश जोशी की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर जिला पूर्ति अधिकारी का वेतन काटने का आदेश….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने आज रुद्रपुर कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने लोक निर्माण विभाग को काशीपुर आरओबी कार्यों को जल्द पूरा करने और महाराणा प्रताप चौक से रामनगर मार्ग सहित क्षतिग्रस्त सड़कों की मानसून के बाद तत्काल मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को एनएच और लोनिवि कार्यों की सतत निगरानी करने को कहा ताकि किसी स्तर पर लापरवाही न हो।

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर विद्यालयों के आसपास लटकती व झूलती तारों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, जल जीवन मिशन पर चर्चा करते हुए पेयजल निगम को पाइपलाइन और सड़कों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराने और ठेकेदारों को सख्त निर्देश देने को कहा।

बैठक में अनुपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी पर नाराज़गी जताते हुए मंत्री ने उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को मनरेगा भुगतान समय पर कराने को भी कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान मंत्री ने मानसून के बाद खराब सड़कों की मरम्मत तत्काल शुरू करने और कार्यों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान मंत्री जोशी ने उद्यान, अमृत सरोवर, जल संस्थान सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को शामिल करने पर बल दिया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, तिलकराज बेहड़, मेयर विकास शर्मा, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग समेत जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!