रामनगर – पीरूमदारा क्षेत्र के नया झिरना गांव में देर रात तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में खेत में काम कर रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान तेंदुए ने उसके हाथ-पैर पर गहरे जख्म कर दिए।
घायल व्यक्ति को परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने और वन्यजीवों की आवाजाही पर नियंत्रण करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे ग्रामीण लगातार भयभीत हैं।

Skip to content











