Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

सीएम धामी ने तिरंगे को दी सलामी, शहीदों के बलिदान को किया नमन….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की आज़ादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर सैनिकों और महानायकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

ध्वजारोहण के उपरांत मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जिन सपनों के साथ आज़ादी की लड़ाई लड़ी, उन सपनों को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा।

सीएम धामी ने कहा कि आज़ादी हमें सहज रूप से नहीं मिली, बल्कि इसके लिए लाखों देशभक्तों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया। यह आज़ादी तभी सार्थक होगी जब हम सभी अपने-अपने क्षेत्रों में श्रेष्ठ योगदान देंगे, समाज में सकारात्मक बदलाव लाएंगे और राष्ट्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें, कड़ी मेहनत करें और समाज में प्रेरणा का स्रोत बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को देश की सांस्कृतिक धरोहर और मूल्यों से जोड़े रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ स्वतंत्रता दिवस का उल्लास मनाया। मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!