कोटद्वार – भाई बहिनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं: पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत ने सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों, तथा नगर निगम कोटद्वार की जनता, गरिमामयी भारतीय सेना के जवानों, उनके परिजनों को रक्षा बंधन के पावन पर्व पर शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सभी के कुशल मंगल और समृद्धि की कामना की है, उन्होंने कहा कि यह रेशम की डोर भाई बहिन के पवित्र पावन प्रेम का महान पर्व है।
येन बद्धो बलि राजा,दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:। अर्थात जिस रक्षासूत्र से महान शक्तिशाली दानवेन्द्र राजा बलि को बांधा गया था, उसी रक्षाबंधन से मैं तुम्हें बांधता हूं, जो तुम्हारी रक्षा करेगा। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार अपने भाई और बहिनों को यह वचन देती है। इस अवसर पर धराली आपदा में अपनी परिजनों का जान माल गंवाने वाले परिवारों के लिए संवेदनाएं प्रेषित करते हैं। समिति आने वाले दिनों में एक छोटी सी आर्थिक राशि प्रभावित जनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। हम सब आपके दुख में शामिल हैं।


Skip to content











