Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

सड़क ज्यादा ऊंची न उठे, इसके लिए शुरु कराया सड़क छिलाई का कार्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

सहारनपुर – मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने आज निगम अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ग्रिड परियोजना प्रथम के तहत कलक्ट्रेट से आईएमए भवन होते हुए दीवानी कचहरी तिराहे तक बनायी जा रही सड़क का निरीक्षण किया और मिलिंग मशीन द्वारा सड़क छिलाई का कार्य शुरु कराया ताकि  सड़क का लेवल ज्यादा ऊंचा न उठे। उन्होंने ठेकेदार को कार्य में और तेजी लाने तथा गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सीएम ग्रिड परियोजना के अंतर्गत बनायी जा रही 1500 मीटर लंबी सड़क का आज मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिह ने निरीक्षण किया।

मुख्य अभियंता ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर मिलिंग मशीन द्वारा सड़क छिलाई का कार्य प्रारंभ कराया गया है ताकि सड़क का लेवल ज्यादा ऊंचा न उठे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व नगरायुक्त शिपू गिरि द्वारा सीएम ग्रिड परियोजना के निरीक्षण के दौरान हकीकत नगर क्षेत्र के दुकानदारों ने अनुरोध किया था कि सड़क निर्माण में सड़क के लेविल का भी ध्यान रखा जाए। इस पर नगरायुक्त ने दुकानदारों को आश्वस्त किया था कि कार्य गुणवत्ता के साथ कराया जायेगा और सड़क ऊंची ने उठे इसका प्रावधान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सड़क छिलाई से जो मटिरियल प्राप्त होगा उसे सड़क के पुनर्निर्माण में उपयोग किया जाएगा। इससे सड़क निर्माण मूल्य को कम करने में भी मदद मिलेगी। मुख्य अभियंता ने ठेकेदार को भी दो टूक शब्दों में कहा कि कार्य तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा करें, काफी दिन कार्य बंद रहने के कारण सड़क निर्माण का कार्य काफी पिछड़ गया है। अब इसमें कोई ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व सहायक अभियंता विपुल कुमार आदि भी मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!