रूद्रपुर – आगामी 19 जुलाई, को भारत सरकार के माननीय गृहमंत्री अमित शाह के जनपद आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने स्पोर्ट्स स्टेडियम बहुउद्देशीय हॉल में नोडल, लाइजनिंग अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय गृह मंत्री जी पंतनगर एयरपोर्ट में उतरेंगे इसलिए यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, वीआईपी मूवमेंट, जनसभा स्थल की व्यवस्थाएं ,पार्किंग, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा एवं अन्य सभी बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माननीय गृह मंत्री का कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी नोडल अधिकारी तैयारियां समयबद्ध और समन्वित रूप से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ विभाग का मय चिकित्सकों के स्टांल लगाया जाएगा व आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस एम्बुलेंस भी रहेगी। उन्होंने सुचारू विद्युत व्यवस्था रखने व जनरेटर व्यवस्था भी रखने के निर्देश मुख्य अभियंता विद्युत को दिए । उन्होंने कहा कि अतिथियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी लाइजिंग ऑफिसर अपने दायित्वों का त्रुटिरहित निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा सभी नोडल अधिकारी कार्यक्रम का स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए सूचना भी देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रबंध निदेशक सिडकुल सौरभ गहरवार, उपाध्यक्ष प्राधिकरण जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, डैम जीबी पंत विश्वविद्यालय बीएस चलाल, अधिशासी निदेशक यूआईआरडी एससी द्विवेदी, एमडी मंडी हेमंत वर्मा, गन्ना एवं चीनी आयुक्त टीएस मर्ताेलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, कौस्तुभ मिश्र, महाप्रबंधक सिडकुल पूरन सिंह राणा, सीएमओ डॉ के के अग्रवाल, नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, रविन्द्र बिष्ट, अपर पुलिस अधीक्षक आरडी मठपाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, सीएस चौहान, रविन्द्र जुआठा, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ0 अभय सक्सेना, एआरटीओ विमल पांडे, पूजा नयाल, नवीन कुमार, मुख्य अभियंता विद्युत बीएस टोलिया, एसई विद्युत एससी त्रिपाठी, लोनिवि हरीश कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन सहित अन्य अधिकारी, सभी ईओ नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।


Skip to content











