Breaking News

उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार…. नैनीताल में बड़ा हादसा: पर्यटकों से भरी XUV 700 गहरी खाई में गिरी, SDRF ने चलाया रेस्क्यू, 7 लोग सुरक्षित निकाले…. बनभूलपुरा केस पर सुप्रीम सुनवाई आज, हल्द्वानी में अलर्ट SSP मंजुनाथ टीसी मैदान में, 17 गिरफ्तार…. रुद्रपुर अनाज मंडी की दुर्दशा पर भड़के पूर्व विधायक ठुकराल बोले, “भ्रष्टाचार की जांच हो, आढ़तियों को मिले हक़”…. रुद्रपुर में विधिक साक्षरता शिविर छात्रों ने लिया भ्रष्टाचार के खिलाफ सजग रहने का संकल्प…. उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”….

हाईकोर्ट ने दोहरी मतदाता सूची में शामिल प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर लगाई रोक, आयोग के सर्कुलर पर भी असमंजस….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड के पंचायत चुनावों में मतदाता सूची को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हाईकोर्ट ने उन प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है, जिनके नाम एक साथ नगर निकाय और ग्राम पंचायत दोनों की मतदाता सूचियों में दर्ज हैं। यह फैसला उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम, 2016 के उल्लंघन को देखते हुए लिया गया है।

 क्या कहता है अधिनियम?

धारा 9(6) के अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक से अधिक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम नहीं रख सकता। वहीं, धारा 9(7) में स्पष्ट है कि अगर कोई मतदाता पहले से किसी नगर निकाय की सूची में दर्ज है, तो उसे ग्राम पंचायत की सूची में तभी नामांकन मिलेगा जब वह यह प्रमाणित करे कि पुरानी सूची से उसका नाम हटा दिया गया है।

लेकिन आयोग ने जारी किया सर्कुलर…

राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके विपरीत एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया कि अगर किसी व्यक्ति का नाम ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में दर्ज है, तो वह मतदान और चुनाव लड़ने का अधिकारी है। इस सर्कुलर से कानूनी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और कई ऐसे शहरी मतदाता भी पंचायतों की सूची में दर्ज हो गए, जिनका नाम पहले से नगर निकायों में था।

हाईकोर्ट ने सर्कुलर पर लगाई रोक

हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग के इस सर्कुलर पर भी आंशिक रोक लगा दी है, लेकिन यह स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में फिलहाल हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। इससे स्थिति और उलझ गई है क्योंकि नामांकन, जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है।

अब सवाल उठता है – आगे क्या?

अब जबकि कई प्रत्याशी दो जगह मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद नामांकन कर चुके हैं, सवाल यह है कि क्या ऐसे नाम रद्द होंगे या आयोग को अधिसूचना में संशोधन करना पड़ेगा? आयोग के सचिव राहुल गोयल का कहना है कि हाईकोर्ट का आदेश मिलने के बाद ही इस विषय पर कोई स्पष्ट निर्णय लिया जा सकेगा।

और पढ़ें

error: Content is protected !!