Breaking News

BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक…. उत्तराखंड को केंद्र से 1700 करोड़ की सौगात ग्रामीण सड़कों से विकास को मिलेगी नई रफ्तार….

रुद्रपुर: सीडीओ ने बैंकर्स को दिए निर्देश – कृषि और लघु उद्योगों को ऋण वितरण में दिखाएं सक्रियता….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – बैंकर्स कृषि एवं कृषि एलाईट सेक्टर के साथ ही लघु, सूक्ष्म उद्योगांे के विकास के लिए अधिक से अधिक ऋण वितरित करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक लेते हुए दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में सरलता एवं प्राथमिकता से ऋण वितरित किये जाये व ऋण आवेदनों को समय से निस्तारित करे तथा आवेदनों को अस्वीकृत करने पर सुस्पष्ट कारण भी अवश्य लिखने के निर्देश बैंकर्स को दिये। उन्होने कहा युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए बैंकर्स युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने का कार्य करे।

मुख्य विकास अधिकारी ने नाबार्ड के अन्तर्गत कृषि, मार्केटिंग, इन्फ्रास्टेक्चर एवं एग्री इन्फ्रास्टेक्चर विकसित करने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि प्रस्तावों को जिला स्तर से स्वीकृत कर नाबार्ड को भेजे जा सकें। अग्रणी बैंक प्रबंधक  चिराग पटेल ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद का ऋण जमानुपात 105 प्रतिशत रहा। उन्होने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में वार्षिक ऋण वितरण लक्ष्य 14148 करोड़ के सापेक्ष 12226 करोड़ का ऋण विभिन्न क्षेत्र में वितरित किया गया जो लक्ष्य के सापेक्ष 86.24 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि गतवर्ष कृषि एवं कृषि एलाइट क्षेत्र में 6034 करोड़, लद्यु सूक्ष्म उद्योग क्षेत्र में 5878, शिक्षा क्षेत्र में 36 करोड़, हाउसिंग में 155 करोड़ व अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 123 करोड़ ऋण वितरित किया गया। उन्होने बताया कि चालु वित्तीय वर्ष 2025-26 में वार्षिक ऋण वितरण योजना लक्ष्य 14500 करोड़ का रखा गया है।

उन्होने बताया कि सरकारी योजनाओं एनआरएलएम में लक्ष्य 4200 के सापेक्ष 4256, पीएमइजीपी योजना में लक्ष्य 89 के सापेक्ष 148, एनयूएलएम योजना के अन्तर्गत 12 के सापेक्ष 21 समूहों, एनयूएलएम व्यक्तिगत में 68 के सापेक्ष 97, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 750 के सापेक्ष 857, वीर चन्द्र गढ़वाली योजना के अन्तर्गत 15 के सापेक्ष 10 व लक्ष्य  के सापेक्ष 1 होम स्टे हेतु ऋण वितरित कर लाभान्वित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, जिला विकास विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आशुतोष जोशी, उप महाप्रबन्धक नावार्ड राजीव प्रियदर्शी, एलडीओ आरबीआई रवनीश सैनी, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा सतीश कुमार सिंह, निदेशक आर सेटी उर्वशी अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक पीएनबी हिमांशु टोलिया, केनरा बैंक ललित आर्या, यूनियन बैंक दीपक चन्द्र, सहित सम्बन्धित बैंको के शाखा प्रबन्धक आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!