कोटद्वार – अजबपुर स्थित प्राचीन माता मंदिर से सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों महिलाएं पीला वस्त्र धारण कर कलश में गंगा जल भरकर संकीर्तन करती हुईं कथा स्थल तक पहुंचीं। यात्रा के बाद लड्डू गोपाल का जलाभिषेक किया गया।
आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने भागवत महात्म्य पर प्रवचन देते हुए कहा कि यह आयोजन श्रोताओं को पुण्य देता है। कथा प्रतिदिन ओम विहार माता मंदिर रोड पर दोपहर दो से छह बजे तक होगी। इस अवसर पर शशि रावत, शैलेंद्र रावत, अर्पणा रावत, अनुजा रावत, अनूप रावत, पूनम रावत, सरिता नेगी, निशांत आदि मौजूद रहे।


Skip to content











