रामनगर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉ. हरीश पंत एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलपड़ाव के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कोहली के निर्देशन में आज थारी ग्राम सभा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज थारी में प्रधानमंत्री जन मन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर विशेष रूप से जनजाति समुदाय, विशेषतः बुक्सा जनजाति के लोगों की सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग हेतु आयोजित किया गया। आज के दिन को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया गया। शिविर का उद्देश्य बीमारी की पहचान प्राथमिक चरण में कर, लोगों को समय रहते स्वास्थ्य लाभ पहुँचाना एवं भावी पीढ़ियों को इस रोग से बचाना रहा।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर में डॉ. अंकित कांडपाल, फार्मासिस्ट श्याम बिष्ट, आशा प्रबंधक बिना बोरा, आशा फैसिलिटेटर महजबी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) संजय पंत, एनएम शीला भाटिया, सहित समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा भी अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Skip to content











