कोटद्वार – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा जनपद में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुपालन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा कस्बा बाजार कोटद्वार क्षेत्र में चेकिंग के दौरान अभियुक्त सीताराम को (14 पव्वे इम्पीरियल ब्लू, 14 पव्वे 8 पीएम गोल्ड, 30 पव्वे एमसी डबल) के साथ गढ़वाल फर्नीचर से आने वाली गली कोटद्वार से व अभियुक्त प्रदीप को 56 पव्वे सोलमेट अग्रेंजी शराब के साथ मुक्तिधाम गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार पर क्रमश: मु0अ0सं0- 158/25 व 160/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम अभियोग दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाही की गई।
नाम पता अभियुक्त
- सीताराम पुत्र रामचन्दर, नि0- भैरव मन्दिर आमपड़ाव, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
- प्रदीप पुत्र स्वर्गीय कुँवर सिंह, निवासी- आम पड़ाव, थाना- कोटद्वार।
पंजीकृत अभियोग

- मु0अ0स0,158/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम सीताराम।
- मु0अ0स0,160/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम प्रदीप।
बरामद माल
- अभियुक्त सीताराम के कब्जे से 58 पव्वे अंग्रेजी (इम्पीरियल ब्लू, 14 पव्वे 8 पीएम गोल्ड, 30 पव्वे एमसी डबल।
- अभियुक्त प्रदीप के कब्जे से (56 पव्वै सोलमेट)
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह
- उपनिरीक्षक राजाराम डोबाल
- मुख्य आरक्षी करन यादव

Skip to content











