रूद्रपुर – प्रदेश में बीस सूत्रीय कार्यक्रम वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद उधमसिंह नगर 45 बिन्दुओं (सूचकांक) पर कार्य करते हुए 96.12 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी भदौरिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम आने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुये इस वित्तीय वर्ष में भी बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी बनाये रखने के निर्देश दिये है। उन्होनेे सभी अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में ए श्रेणी में लाने के निर्देश दिये है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में प्रदेश के 13 जनपदो में उधमसिंह नगर प्रथम, रूद्रप्रयाग द्वितीय व बागेश्वर जनपद तृतीय स्थान पर रहा।

Skip to content











