Breaking News

उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा को नई उड़ान सीएम धामी ने 142 असिस्टेंट प्रोफेसरों को दी नियुक्ति, बोले “हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज”…. कृषि से रक्षा तक, युवा तकनीक से रचेंगे नए भारत की कहानी IIT रुड़की में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2025…. सीएम धामी बोले – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब “सोशल चेंज मेकर्स”, समाज में ला सकते हैं बड़ा बदलाव…. देहरादून में नर्सिंग भर्ती विवाद ने पकड़ा तूल महिला कॉन्स्टेबल का प्रदर्शनकारी नर्सिंग अधिकारी पर थप्पड़, वीडियो वायरल…. हाईकोर्ट की फटकार: सूखाताल झील सौंदर्यीकरण में देरी क्यों? तीन महीने में रिपोर्ट न देने पर DDA को लगाई लताड़…. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं पर हाईकोर्ट का बड़ा एक्शन एक सप्ताह में सरकार से मांगी प्रगति रिपोर्ट….

अवैध वसूली, टेम्पो स्टैंड,परमिट को 4 से बढ़ा कर 16 किलोमीटर किये जाने के बारे में….  

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – टेंपो यूनियन की गांधी पार्क में मीटिंग हुई। जिसमें पुलिस के नाम पर, सत्ताधारी नेताओं के नाम पर , आर टी ओ के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में, परमानेंट स्टैंड दिए जाने, 4 किलोमीटर के परमिट को 16 किलोमीटर किये जाने के लिए, पुलिस द्वारा अपराधियों को बिना मेहनताना दिए अस्पताल, जिला कोर्ट व उपकारागार हल्द्वानी ले जाने का विरोध करने पर चालान करने व गाड़ी सीज करने की धमकी दी जाती है। बुकिंग में जाने पर अलग-अलग रोडो पर जो ठेकेदार बने बैठे हैं उनके द्वारा मार पिटाई किए जाना और पैसे छीन लेने की घटनाएं भी होते रहती है। सभा में वक्ताओं ने बताया कि कई बार सवारी उतारने बैठने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा परेशान किया जाता है। सिडकुल में ऑटो चलाने के लिए सिडकुल ढाल पर बने स्टैंड पर तथाकथित ठेकेदारों द्वारा पैसे की मांग की जाती है। यह पैसा 3000 से लेकर 5000 तक होता है और प्रतिदिन की पर्ची अलग से ₹20 की काटी जाती है।

जिसका कोई हिसाब किताब नहीं दिया जाता। पैसा नहीं देने पर गाड़ी सीज करवा देने की धमकी दी जाती है और रोड़ पर टेम्पो न चलने देने की धमकी व मारपीट की जाती है। सी एन जी टेम्पो यूनियन के अध्यक्ष सुब्रत विस्वास द्वारा कहा गया कि जो लोग अवैध वसूली करते हैं उनका कहना है कि वे छेत्रिय विधायक व पुलिस के लिए यह काम करते हैं। अगर इस प्रकार की कोई संलिप्तता नहीं है तो पारदर्शी व्यवस्था लागू किया जाए और समय समय पर यूनियन के साथ मिटीग की व्यवस्था कर समस्याओं के समाधान को आगे आए। यूनियन उपाध्यक्ष इंद्रपाल ने कहा कि सी एन जी टेम्पो वालों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा अधिकारियों का धेराव कर समस्याओं से अवगत कर समाधान के लिए कहा जाएगा। आज के मीटिंग में सुब्रत विस्वास, इंद्रपाल, तपन विस्वास, कृपाल सिंह, दिनेश चंद्र  सोमपाल दिनेश रवि सतपाल तप राहुल रोहित प्रमोद सुनील जयसिंग कृपाल समीर इंद्रपाल इंद्रजीत सोहन कपिल समीर गजेंद्र हरेंद्र दीपेंद्र उपस्थित हैं

और पढ़ें

error: Content is protected !!