Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

सिताबपुर सुपरकिंग्स के सिर सजा टी- 20 चैंपियन का ताज….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

ग्रीष्मकालीन T20 क्रिकेट कप का आयोजन तल्ला मोटाधांक के एक निजी मैदान में कराया गया l  लीग कम नॉकआउट पद्धति पर खेली गई इस प्रतियोगिता में नगर की शीर्ष 6 टीमों ने  प्रतिभाग किया जिसमें आज खेले गए फाइनल मुकाबले का उद्धघाटन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया आयोजक सचिव नवीन मंजेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिताबपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज सूरज राणा की शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट खो कर 284 रनों का लक्ष्य दिया l

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कार्बेट टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज सुरेंद्र  को 47 के स्कोर पर  धर्मी  ने चलता कर दिया मध्यम क्रम के बल्लेबाजों को  अपनी विवेक रावत और राजीव पटवाल ने  3 – 3 विकेट झटक कर टिकने नहीं दिया और  कार्बेट लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में 186 रन ही बना सकी l फ़ाइटर ऑफ द मैच मनीष रौथान 43 रनों का योगदान दे पाए  इस प्रकार सीतापुर सुपरकिंग्स ने यह खिताब अपने नाम किया

विशिष्ट अतिथि अंतराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं चेक प्रदान किया अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्री पटवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी ओर मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन अध्यक्ष नगेंद्र जोशी जी ने चेक दे कर पुरस्कृत किया l सूरज राणा को प्रतियोगिता में तीन शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया l

और पढ़ें

error: Content is protected !!