Breaking News

उत्तराखंड में 9 नए डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती, देखें किसे मिला कौन सा जिला…. BIG BREAKING: सुप्रीम कोर्ट में हल्द्वानी बनभूलपुरा मामला फिर टला, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई सुरक्षा व्यवस्था बनी कड़ी…. रुद्रपुर: डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने किया न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण, पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश…. रुद्रपुर: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल तेज़ वीर चंद्र सिंह गढ़वाली व होमस्टे योजना के आवेदकों के साक्षात्कार संपन्न…. रुद्रपुर: मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं को मिली जागरूकता की शक्ति, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव पर खास सत्र…. धामी कैबिनेट के ऐतिहासिक फैसले: नैनी सैनी एयरपोर्ट अब AAI के हवाले, किसानों से लेकर कारोबार तक….

राजकीय बेस चिकित्सालय में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार – गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। पिछले तीन दिन से अस्पताल में उल्टी-दस्त के मरीजों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं, सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। चिकित्सक मरीजों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सर्तक रहने की सलाह दे रहे हैं।

लगातार बढ़ रहा गर्मी का पारा आमजन के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार सौ मरीज उल्टी-दस्त के पहुंच रहे हैं। सुबह से ही ओपीडी की पर्ची बनवाने के लिए मरीज व उनके तीमारदारों की भीड़ दिखाई दे रही है। चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में बदलाव व गर्मी के कारण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे बीमार होने का अधिक खतरा रहता है। ऐसे में मौसम में बच्चों व बजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही खानपान पर भी ध्यान दें।

बच्चे भी हो रहे बीमार

भीषण गर्मी का प्रकोप बच्चों पर भी भारी पड़ रहा है। राजकीय बेस चिकित्सालय में अभिभावक अपने बच्चें को उपचार के लिए लेकर पहुंच रहे हैं। अधिकांश बच्चों में उल्टी, दस्त के साथ ही पेट दर्द की समस्या सामने आ रही है। चिकित्सकों की माने तो ऐसे मौसम में बच्चों को फास्ट फूड व बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए। साथ ही बच्चों को धूप में जाने से भी बचना चाहिए।

इस तरह करें बचाव

बाहर धूप से आकर तुरंत ठंडा पानी न पीएं

ताजा खाना खाएं व बासी खाने से परहेज करें

धूप में सिर को कपड़े से ढक कर ही बाहर निकलें

फास्ट फूड खाने से परहेज करें

अधिक से अधिक पानी पीएं

और पढ़ें

error: Content is protected !!