उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), ने आज, 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नैनीताल स्थित राजभवन परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुंदर और संतुलित पर्यावरण न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए आवश्यक है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी यह एक स्वस्थ भविष्य की आधारशिला है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे प्रकृति के अमूल्य उपहार—जैसे वन, नदियाँ, पर्वत और जैव विविधता—के संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करें।
राज्यपाल गुरमीत सिंह का यह कदम उत्तराखंड सरकार की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। राज्य में “हरियाली मिशन” के तहत लाखों पौधे रोपे जा रहे हैं, और “जल शक्ति अभियान” के माध्यम से 1000 गाँवों में तालाबों और पारंपरिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, राज्य में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन ऑथोरिटी” का गठन भी किया गया है, जिसके अंतर्गत 5500 जल स्रोतों तथा 292 सहायक नदियों का चिन्हीकरण कर उनका उपचार किया जा रहा है। राज्यपाल के इस पहल से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और राज्य में हरियाली को बढ़ावा मिलेगा।


Skip to content











